पीएम आवास निर्माण में लेट लतीफी

अपूर्ण आवासों का कारण जानने हितग्राहियों से मिली जिला सीईओ
बीजापुर(हिन्दसत)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति तेज करने के उद्देश्य से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने शुक्रवार को विकासखंड बीजापुर की ग्राम पंचायत पापनपाल और धनोरा का दौरा किया।
सीईओ चौबे ने हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और अपूर्ण आवासों के पीछे की बाधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जमीनी अमले और हितग्राहियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर आवास शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच, पंच व वरिष्ठजनों के साथ बैठक लेकर योजना की गति बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई।
जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 9,721 आवास स्वीकृत किए गए हैं। लक्ष्य है कि इनका शीघ्र निर्माण पूरा कर वंचित और जरूरतमंद परिवारों को उनका सपना का घर उपलब्ध कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ पी.आर. साहू, जिला समन्वयक गंभीर सिंह परिहार, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक, आवास तकनीकी सहायक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।