Breaking NewsPoliceअधिकारीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराज्य

सीआरपीएफ भर्ती में ओबीसी वर्ग की उपेक्षा पर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने जताया आक्रोश

सेंट्रल होम मिनिस्टर और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

बीजापुर (हिंदसत)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा बीजापुर और सुकमा जिले के लिए निकाली गई सिपाही (जीडी) पदों की भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के अभ्यर्थियों को अवसर न दिए जाने पर प्रदेशभर के ओबीसी समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी समुदाय की उपेक्षा पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि जिस प्रकार बीजापुर जिले में आदिवासी समुदाय के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया है, उसी तरह जनसंख्या के अनुपात में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी भर्ती प्रक्रिया लागू की जाए।

धाकड़ ने कहा कि लंबे समय से केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रियाओं में ओबीसी समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार युवाओं में गहरी निराशा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो ओबीसी समाज लोकतांत्रिक तरीके से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस ज्ञापन की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को भी भेजी गई है, ताकि राज्य सरकार इस विषय में केंद्र से पहल करे और ओबीसी समुदाय के हक की रक्षा सुनिश्चित करे।

इस दौरान जगदेव यादव, दयालु यादव, सुनील एर्पुडे, ईश्वर लाल सोनी, सुनील साहू, तरुण सिन्हा, प्राणेश्वर, बुधसिंह विश्वकर्मा, संतुराम नाग, राम कुमार, दीनू ठाकुर सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button