
पिछले वर्ष की पुरस्कार राशि न मिलने से खिलाड़ियों में नाराजगी, विभाग ने बताई तकनीकी गड़बड़ी
बीजापुर (हिन्दसत)। बस्तर अंचल के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के हौसलों पर अब तक न मिली पुरस्कार राशि ने ब्रेक लगा दी है। बीते वर्ष के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को अब तक सम्मान राशि नहीं मिल पाई है, जिससे उनमें नाराजगी व्याप्त है।
खिलाड़ी चित्रांश, अंशुमान शुक्ल, कैलाश और प्रियांश ने बताया कि कई बार विभाग की ओर से उनके बैंक खाता नंबर मांगे गए, परंतु इसके बावजूद अब तक राशि उनके खातों में जमा नहीं हुई है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज कई बार जमा किए, लेकिन विभागीय प्रक्रिया अधूरी ही रह गई।
इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी नारायण सिंह गवेल ने बताया कि 9 मई 2025 को खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि एचडीएफसी बैंक के माध्यम से हस्तांतरित की गई थी। हालांकि, जिन खिलाड़ियों के खाते एचडीएफसी बैंक में ही थे, तकनीकी कारणों से राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि बैंक से अद्यतन सूची प्राप्त होते ही संबंधित खिलाड़ियों के खातों में राशि शीघ्र अंतरित की जा रही है, और विभाग ने सभी पात्र खिलाड़ियों को उनका पुरस्कार जल्द देने का आश्वासन दिया है।
इधर, इसी बीच बस्तर ओलंपिक-2025 के नए सत्र के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना, उनकी खेल प्रतिभा को निखारना और शासन-जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।
इस वर्ष आयोजित होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी (जिला स्तर), वेटलिफ्टिंग (जिला स्तर), कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकसी (महिला सीनियर वर्ग) शामिल होंगे।
साथ ही, नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों और आत्मसमर्पित पूर्व नक्सलियों को सीधे संभाग स्तर पर भागीदारी का अवसर दिया जाएगा।
“बस्तर ओलंपिक-2025” का आयोजन तीन चरणों — विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर प्रस्तावित है। आयोजन के साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर मंच और पारदर्शी पुरस्कार वितरण सुनिश्चित करने पर भी विभाग का ध्यान केंद्रित है, ताकि पिछली बार जैसी स्थिति दोबारा न बने।