Breaking Newsअधिकारीजगदलपुरतकनीकीदेशबस्तरबीजापुर

देहुर पंचायत में सफाई के नाम पर फंड की बंदरबांट

गांव में फैली गंदगी, ग्रामीण बोले— कागजों में ही हुआ काम

जगदलपुर (बुधराम नेताम)। तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देहुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत फंड से सफाई कार्य के नाम पर भारी राशि खर्च दिखाकर बंदरबांट कर ली गई, जबकि गांव में कोई वास्तविक काम नजर नहीं आता।

गांव के स्कूल और पंचायत भवन के सामने कूड़े-कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं, जिससे सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा है और पूरे क्षेत्र में दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर सफाई फंड का दुरुपयोग किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button