छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनसम्पर्क विभाग के छह अधिकारियों को दी गई पदोन्नति
बीजापुर के दिनेश कुमार नेताम भी हुए पदोन्नत
रायपुर (हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर छह सहायक संचालकों को उप संचालक के पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, उनमें विवेक कुमार सरकार (जनसम्पर्क संचालनालय, नवा रायपुर), राहुल सोन (जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायगढ़), सुश्री आरती सिंह (छत्तीसगढ़ सूचना केन्द्र, नई दिल्ली), राहुल सिंह (विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, माननीय मंत्री गजेन्द्र यादव, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग), सुश्री दानेश्वरी सम्भाकर (जनसम्पर्क संचालनालय, नवा रायपुर) और दिनेश कुमार नेताम (जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बीजापुर) शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों को उप संचालक पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 में पदोन्नत किया गया है। यह आदेश उच्च न्यायालय बिलासपुर में लंबित याचिकाओं में पारित आदेश के अधीन रहेगा।