BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurPoliceअधिकारीछत्तीसगढ़बीजापुरराज्यवन विभाग
छत्तीसगढ़ शासन ने IFS अधिकारियों के प्रभारों में किया बदलाव

आईएफएस प्रेम कुमार (1994 बैच) छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के एमडी बनाए गए
रायपुर(हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव करते हुए नई पदस्थापनाएं की हैं। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएफएस प्रेम कुमार (1994 बैच) को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है।
इसी प्रकार आईएफएस संजीता गुप्ता (1997 बैच) को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ का कार्यकारी संचालक नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को यह दायित्व अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सौंपा गया है।
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि श्रीमती संजीता गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से कार्यकारी संचालक, लघु वनोपज संघ का पद अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के समकक्ष रहेगा।