BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressDistrict BijapurPMOछत्तीसगढ़बीजापुरराज्य

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान : जिला अध्यक्ष चयन की तैयारी शुरू

आरोप : बीजापुर के करीब 50 मतदान केंद्रों पर भाजपा वोट चोरी की साजिश रच रही

बीजापुर (हिंदसत)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षक अज़्मतुल्लाह हुसैनी एवं प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक रामकुमार यादव और स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस बीजापुर में प्रेस वार्ता ली। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के सभी पदों का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जा रहा है।

बीजापुर में जिला अध्यक्ष चयन हेतु बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। चयन में अनुभव, निष्ठा और सर्वमान्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।

पर्यवेक्षक हुसैनी ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखती है जबकि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर आदिवासियों व गरीबों के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजापुर के करीब 50 मतदान केंद्रों पर भाजपा वोट चोरी की साजिश रच रही है। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पर बस्तर के खनिज संसाधन उद्योगपतियों, विशेषकर अडानी समूह, को सौंपने की मंशा का आरोप लगाया।

उन्होंने विधायक विक्रम मंडावी की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नीना रावतिया उद्दे बसंत ताटी पुरुषोत्तम खत्री, ज्योति कुमार सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button