Breaking NewsCMOCMO Chhattisgarhछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्मराजनीतीराज्य

मुख्यमंत्री से मिला छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और जनसंपर्क अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल


संवाद कार्यालय में अभद्रता व तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर (हिंदसत)। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ अभद्रता, झूमा-झटकी और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और जनसंपर्क अधिकारी संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिल कर ज्ञापन सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि यह घटना शासन-प्रशासन की संस्थागत गरिमा पर हमला है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में भयादोहन और ब्लैकमेलिंग की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जो लोकतंत्र और वास्तविक पत्रकारिता दोनों के लिए खतरा हैं। उन्होंने राज्य में शासकीय सेवकों की सुरक्षा हेतु सशक्त कानून बनाने और सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।

जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है, ऐसे में शासकीय अधिकारी पर हमला लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाएँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।

इस दौरान अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक पवन गुप्ता, उपसंचालक घनश्याम केशरवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button