BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressDistrict BijapurPMOअधिकारीदेशधर्मबस्तरबीजापुरराज्य

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का सीधा प्रसारण सम्पन्न

कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर में जिले के 286 किसान ने देखा लाइव प्रसारण

बीजापुर(हिन्दसत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित एन.ए.एस.सी. कॉम्प्लेक्स, पूसा से ₹42,000 करोड़ की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन सहित कई योजनाएँ शामिल हैं। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों से आए 286 किसान एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में सभापति शंकरैया माड़वी ने समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने की अपील की, वहीं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख अरुण सकनी ने रबी फसलों की बुवाई, बीज उपचार एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी। उपसंचालक कृषि पी.एस. कुसरे और अन्य विशेषज्ञों ने कीट प्रबंधन, मशरूम उत्पादन व प्राकृतिक खेती पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण सकनी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

 

Related Articles

Back to top button