BastarchhattisharhBreaking NewsChild MarriageCMO ChhattisgarhDistrict BijapurPoliceअधिकारीछत्तीसगढ़देशधर्मबस्तरबाल विवादबीजापुरराज्य

बाल विवाह मुक्त बीजापुर बनाने का लिया संकल्प

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को दी गई विधिक जानकारी

बीजापुर (हिन्दसत)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी कांताराम मसराम के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पोटाकेबिन बीजापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को विधिक जानकारी दी गई और बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल संरक्षण तंत्र, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की जानकारी दी गई। साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण, शिक्षा से जुड़ी योजनाएँ एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

जिले के स्कूलों में बालक-बालिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला, नारा लेखन और शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। सभी विकासखंडों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरूकता अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, शीला भारद्वाज, सुनीता तामड़ी, आनंदमई मलिक, नवीन मिश्रा, नगीना लेखम, संदीप चिड़ेम, राजकुमार निषाद, अविनाश नायक, राजेश मण्डे, महेन्द्र कश्यप, महेन्द्र यादव, कुसुमलता, रंजिता कश्यप, पुष्पा कोरम एवं सतीष कुरसम का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button