
कुर्सी दौड़ सहित प्रश्न मंच, अन्नप्राशन संस्कार जैसी गतिविधियों में महिलाओं ने लिया हिस्सा
जगदलपुर(हिन्दस्त)। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा बस्तर जिले के फरसा गुड़ा ग्राम में पोषण माह के अवसर पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, ग्राम सरपंच गणेश कश्यप और परियोजना अधिकारी सावित्री बघेल की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिससे ग्राम में उत्साह का माहौल बना रहा। पोषण आहार विषय पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता, अन्नप्राशन संस्कार और गोद भराई जैसी गतिविधियों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 ग्रामीणों की जांच की गई और पोषण जागरूकता स्टॉल के माध्यम से संतुलित आहार की जानकारी दी गई।पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और अन्य अतिथियों ने कहा कि सही पोषण और स्वच्छता से ही समाज स्वस्थ और सशक्त बन सकता है कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो के शशांक शेण्डे द्वारा किया गया।




