BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict Bijapurदेशधर्मबस्तरबीजापुरभाजपाराजनीती
पूर्व मंत्री गागड़ा ने खुद भरे एनएच-63 के गड्ढे, युवा कांग्रेस ने किया तंज
जगदेव बोले सरकार की नाकामियों को छुपाने का प्रयास है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल
बीजापुर (हिंदसत)। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर गड्ढों को फावड़ा-तगाड़ी लेकर भरने निकले पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जगदेव यादव ने तंज कसा है। यादव ने कहा कि यह कदम पूर्व मंत्री द्वारा अपनी ही सरकार की नाकामियों को छुपाने का प्रयास है। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे, जो सरकार की विफलता को उजागर करता है। यादव ने कहा कि भाजपा की सुशासन सरकार अब अपने नेताओं की भी नहीं सुन रही, जिससे नेता स्वयं सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर भी चिंता जताई है।