Breaking NewsPMOअधिकारीछत्तीसगढ़जगदलपुरतकनीकीदेशबस्तरराज्यलाइफ स्टाइलव्यापार

रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया को लेकर 16 अक्टूबर को पोर्टल प्रशिक्षण

खनिज विभाग करेगा पारदर्शी आवंटन की तैयारी, एमएसटीसी पोर्टल से होगी सारी प्रक्रिया

जगदलपुर (हिंदसत)। राज्य में रेत खदानों के आबंटन में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से खनिज विभाग अब ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रणाली के माध्यम से खदानों का आवंटन करने जा रहा है। इसके लिए सभी कार्य एमएसटीसी (Metal Scrap Trade Corporation Limited) पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। इसी सिलसिले में विभाग द्वारा 16 अक्टूबर को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें अधिकारी, बोलीदाता और तकनीकी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ई-नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी — जैसे निविदा जारी करना, ऑनलाइन पंजीयन, बोली लगाने के चरण, तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं का चयन, लॉटरी प्रणाली, तथा अधिमानी बोलीदाता (Preferred Bidder) के चयन की प्रक्रिया। विशेषज्ञों द्वारा पोर्टल पर कार्यप्रणाली का लाइव प्रदर्शन भी कराया जाएगा, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।

ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत बोलीदाता प्रतिस्पर्धा के रूप में सबसे कम दर (Reverse Auction) में बोली लगाते हैं। इससे शासन को अधिक राजस्व पारदर्शी तरीके से प्राप्त होता है और अवैध खनन की संभावना घटती है। अधिकारी बताते हैं कि यह प्रणाली रेत खदानों के आवंटन को निष्पक्ष और जवाबदेह बनाने में मदद करेगी।

 

खनिज विभाग का कहना है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को ऑनलाइन प्रक्रिया में दक्ष बनाया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खनिज संसाधनों का उपयोग पर्यावरणीय नियमों और सरकारी नीतियों के अनुरूप हो।

Related Articles

Back to top button