राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर बीजापुर में भव्य पथ संचलन संपन्न

बीजापुर(हिन्दसत)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीजापुर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 550 गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने बैंड की ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासित पंक्तियों में संचलन किया और एकता व राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “संघ कार्य ईश्वर का कार्य है, यह साधारण नहीं है। संघ का कार्य अपने लिए नहीं, बल्कि भारत माता की जय-जयकार के लिए होना चाहिए।” उन्होंने युवाओं से संघ के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कंडीक नारायण ने की। इस अवसर पर जिला संघ चालक रवि शंकर शुक्ला, सह जिला संघ चालक भूपति नक्का, जिला कार्यवाह संतोष गुमला, शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुधाकर तोगर, मिथिलेश एवं अवध सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।




