BastarchhattisharhBreaking NewsCentral BankPIBRBIअधिकारीतकनीकीदेशलाइफ स्टाइलव्यापार

अब चेक क्लियरिंग होगी और तेज़, ग्राहकों को उसी दिन मिलेगा भुगतान

आरबीआई का संदेश: “जानकार बनिए, सतर्क रहिए।”

नई दिल्ली (पीआईबी/ हिन्दसत)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और गति लाने के उद्देश्य से चेक क्लियरिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब 3 जनवरी 2026 से बैंक उसी दिन प्रस्तुत किए गए चेक को पास या वापस करेंगे। इससे ग्राहकों को उसी दिन खाते में राशि क्रेडिट हो जाएगी।

आरबीआई ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद चेक क्लियरिंग में लगने वाला समय अब कुछ ही घंटों का रह जाएगा। इससे ग्राहकों को फंड की तत्काल उपलब्धता मिलेगी और बैंकिंग प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

केंद्रीय बैंक ने आम जनता से अपील की है कि चेक बाउंस की स्थिति से बचने के लिए अपने खातों में पर्याप्त राशि बनाए रखें। अधिक जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए ग्राहक अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं या आरबीआई की वेबसाइट www.rbi.org.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button