BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCentral BankDistrict BijapurPIBRBIअधिकारीछत्तीसगढ़देशबस्तरबीजापुरराज्यव्यापार

गोवर्धन पूजा की जगह अब भाई दूज को स्थानीय अवकाश घोषित

बैंक और कोषालय यथावत खुले रहेंगे

बीजापुर(हिन्दसत)। कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला बीजापुर में वर्ष 2025 के लिए घोषित स्थानीय अवकाश सूची में आंशिक संशोधन किया गया है।

पूर्व में जारी आदेश के तहत दीपावली का दूसरा दिन अर्थात 21 अक्टूबर 2025 (गोवर्धन पूजा) स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित था। किंतु छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण अब जिले में इस दिन स्थानीय अवकाश नहीं रहेगा।

कलेक्टर द्वारा संशोधित आदेश में बताया गया है कि अब भाई दूज (23 अक्टूबर 2025, गुरुवार) को संपूर्ण बीजापुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि उक्त दिवस पर बैंक एवं कोषालय यथावत खुले रहेंगे, जबकि शेष पूर्व निर्धारित स्थानीय अवकाशों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button