BastarchhattisharhBreaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्कबीजापुरराज्यस्वस्थ
राजेश चौहान का आकस्मिक निधन

नगर में शोक की लहर
बीजापुर। नगर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी राजेश चौहान का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। सुबह लगभग 11 बजे साप्ताहिक बाजार से लौट कर अपने मकान के सामने अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया गया है। दिवंगत राजेश चौहान डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) चिकित्सा दल में बतौर ड्राइवर के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
उनके निधन से मित्रजनों, परिचितों और सहकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।