BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़देशबस्तरबीजापुरराज्यशिक्षा

महेश यालम बने सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ जिला अध्यक्ष का चुनाव, शिक्षकों में उत्साह

बीजापुर (हिंदसत)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 17 अक्टूबर को परधान सामाजिक भवन बीजापुर में जिला अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक तिरपेश चापड़ी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिला अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवार महेश यालम, सुनील झाड़ी, जयहिंद लाटकर और रमेश दुर्गम ने नामांकन दाखिल किया था। नाम वापसी नहीं होने पर 17 अक्टूबर की शाम 5 बजे मतदान कराया गया। जिले के चारों ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप साहनी, सुरेश गोटा, कमल नारायण कुंजाम और अरविंद बुरका ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए, जिसमें महेश यालम को 3 मत, सुनील झाड़ी को 1 मत, जबकि जयहिंद लाटकर और रमेश दुर्गम को शून्य मत प्राप्त हुए। प्राप्त मतों के आधार पर पर्यवेक्षकों ने महेश यालम को जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया।

निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद पर्यवेक्षक तिरपेश चापड़ी द्वारा जिला अध्यक्ष एवं चारों ब्लॉक अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। शिक्षकों ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष महेश यालम का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।

नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष महेश यालम ने सभी शिक्षकों एवं संगठन सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन को नई ऊर्जा और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम झाड़ी, राजेश मिश्रा, महेश शेट्टी, इकबाल खान, राकेश गिरी, सुशील हेमला, बाबूलाल गांधरला, मोहसिन खान, शेखर अप्पाजी, रमन झा, प्रशांत पामभोई, प्रफुल्ल कुमार, राजेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button