BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressDistrict BijapurGeneralistPoliceअधिकारीकरियरदेशपत्रकारबीजापुरभाजपाराजनीतीराज्यशिक्षा

भोपालपटनम में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की जांच के लिए प्रेस क्लब ने गठित किया दल

गणेश मिश्रा होंगे 6 सदस्यीय जांच दल के संयोजक

बीजापुर । भोपालपटनम क्षेत्र में जुआ फड़ों से संबंधित खबरों के संकलन के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले, गाली-गलौज और धमकियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रेस क्लब बीजापुर ने जांच दल का गठन किया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष के. संतोष कुमार ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा को जांच दल का संयोजक नियुक्त किया गया है। दल में कमलेश्वर सिंह पैंकरा (पूर्व अध्यक्ष, प्रेस क्लब बीजापुर), मो. अयूब खान, चेतन कापेवार, नवीन मोरला, और आशीष पद्मवार को सदस्य बनाया गया है।

यह जांच दल 23 अक्टूबर 2025 को भोपालपटनम पहुंचकर पीड़ित पत्रकारों से मुलाकात करेगा और घटनाओं से जुड़े तथ्यों की जांच करेगा। समिति को दो दिनों के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन तैयार कर प्रेस क्लब को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रेस क्लब ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से जांच दल को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। इस संबंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी तथा प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को भी प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button