BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationNarendra ModiPMOPoliceअधिकारीकरियरखेलतकनीकीदेशधर्मबस्तरबीजापुरराजनीतीराज्य

एससी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए ‘श्रेष्ठ योजना’ के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू

निजी आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा, आवेदन 30 अक्टूबर तक

बीजापुर(हिंदसत)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए संचालित श्रेष्ठ योजना (SHRESHTA – Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas) के तहत शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

महानदी भवन, अटल नगर, नया रायपुर से जारी सूचना के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य देश के श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (NETS) के माध्यम से कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए लगभग 3000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। विद्यालयों के वार्षिक शुल्क का 100 प्रतिशत व्यय सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button