नक्सल प्रभावित नंबी में विकास की नई राह
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन, ग्रामीणों से की जनचौपाल में चर्चा
20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण को दी स्वीकृति
बीजापुर (हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज बीजापुर जिले के अत्यंत सुदूर और पूर्व में नक्सल प्रभावित ग्राम नंबी पहुंचकर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने 94.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नंबी चौक से नंबी जलप्रपात तक डब्ल्यूबीएम सड़क का भूमिपूजन किया। यह सड़क सीधे पर्यटन स्थल तक जाएगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

श्री शर्मा ने मोटरसाइकिल से सड़क मार्ग का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ जनचौपाल लगाकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि “बस्तर अब एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां कभी नक्सल आतंक था, वहां आज पर्यटन और विकास की रोशनी फैल रही है।”

उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं महतारी वंदन योजना, धान खरीदी, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी।

नंबी जलधारा पर्यटन समिति के 24 युवाओं द्वारा जलप्रपात संचालन की सराहना करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि स्थानीय युवाओं की मेहनत से अब यहां विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं। पिछले चार महीनों में 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे और समिति को चार लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई है।

उन्होंने कहा, “सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद नंबी में बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंच चुकी हैं। अब बस्तर हिंसा नहीं, विकास की पहचान बनेगा।”
इस दौरान दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामकृष्णन वाय, सरपंच गलगम सुशीला काका सहित जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




