BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressDistrict BijapurGeneralistIPSNaxalitePMOPoliceअधिकारीछत्तीसगढ़देशबीजापुरराजनीतीराज्यविक्रम मंडावी

“मुखबिर बताकर हो रही निर्दोषों की हत्याएं” बीजापुर विधायक ने सीएम को भेजी चिट्ठी

विक्रम मंडावी ने लिखा हिंसा के शिकार डर के कारण थाने नहीं जा पा रहे परिजन

बीजापुर(हिन्दसत)। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने जिले में लगातार बढ़ रही नक्सली हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को चिट्ठी लिखा है। अपने चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि नक्सली आए दिन निर्दोष ग्रामीणों को मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विधायक ने बताया कि बीते दो महीनों में उसूर ब्लॉक के ग्राम उडतामल्ला, मारूढ़बाका, कमलापुर और पाउरगुड़ा में पांच ग्रामीणों की हत्या की जा चुकी है। वहीं नेलाकांकेर गांव में हाल ही में दो और ग्रामीणों की हत्या की गई।

श्री मंडावी ने कहा कि नक्सलियों के भय और धमकी के चलते परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें न तो मुआवजा मिल पा रहा है और न ही किसी तरह की सरकारी सहायता।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे मामलों में मृतकों के परिजनों को नक्सल पीड़ित मानते हुए तत्काल मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और क्षेत्र में विश्वास बहाली हो।

Related Articles

Back to top button