Amit ShahBastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurGeneralistHome MinisterNarendra ModiNaxalitePMOPoliceअधिकारीदेशबीजापुरभाजपाविष्णु देव सायशिक्षा

पील्लूर के जंगलों में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई ध्वस्त किया 20 फीट ऊंचा माओवादी स्मारक

डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

बीजापुर(हिन्दस्त)। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पील्लूर के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार 26 अक्टूबर को डीआरजी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (214वीं बटालियन) और कोबरा 206 की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा निर्मित लगभग 20 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई नेशनल पार्क क्षेत्र में चलाए जा रहे माओवाद विरोधी अभियान के तहत की गई। माओवादी इस स्मारक का उपयोग अपने संगठन के प्रचार और स्थानीय स्तर पर दबदबा कायम करने के लिए करते थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सघन सर्चिंग के दौरान इस संरचना को चिन्हित कर तत्काल नष्ट कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले में माओवादियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी अभियान जारी है और इस तरह की कार्रवाइयों से माओवादी तंत्र को कमजोर करने में सफलता मिल रही है।

Related Articles

Back to top button