Breaking NewsEducationKBKSPESA Actउड़ीसाकरियरछत्तीसगढ़तकनीकीदेशराज्य

पेसा दिवस 24 दिसंबर को, KBKS ने किया आधिकारिक पोस्टर लॉन्च

मलकानगिरी (उड़ीसा) से शुरू हुआ अभियान

स्वशासन और ग्रामसभा की संप्रभुता के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा दिवस

मलकानगिरी (हिन्दसत)। सोमवार को KBKS (कोया बुमकाल क्रांति सेना) द्वारा उड़ीसा के मलकानगिरी से आगामी 24 दिसंबर पेसा दिवस मनाने के लिए आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया गया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि ग्रामसभा के स्वराज की भावना को सशक्त करने का अवसर है।

यह दिन भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि 24 दिसंबर को ही अनुसूचित क्षेत्रों में स्वशासन के लिए पेसा कानून (PESA Act) लागू किया गया था। इस दिवस को आदिवासी समुदाय ग्रामसभा की संप्रभुता, स्वशासन और संविधान की आत्मा को याद करते हैं।

KBKS (कोया बुमकाल क्रांति सेना) के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस वर्ष देश के सभी 10 पाँचवीं अनुसूची वाले राज्यों क्रमशः उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पेसा दिवस एकता और अधिकारों के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button