बीजापुर में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की हुई शुरुआत

कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में राजनीतिक दलों और मीडिया से सहयोग की अपील
बीजापुर (हिन्दसत)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। बीजापुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता कर पुनरीक्षण की प्रक्रिया और प्रमुख तिथियों की जानकारी दी।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1,000 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनके सत्यापन और नए नाम जुड़वाने की जिम्मेदारी बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) को सौंपी गई है। BLO घर-घर जाकर फॉर्म-6 एकत्र करेंगे, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करेंगे और आधार से लिंकिंग में सहायता करेंगे।
उन्होंने राजनीतिक दलों से सक्रिय भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मीडिया प्रतिनिधियों से कलेक्टर ने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं ईआरओ जागेश्वर कौशल तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल मौजूद थे।




