BastarchhattisharhBjpBreaking NewsChhattisgarh CultureCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationForest RangerJournalistPMOPolicePressअधिकारीछत्तीसगढ़बस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्य

लेडी सिंघम दीक्षा बर्मन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वन तस्करों में मचा हड़कंप

बीजापुर शहर में अवैध लकड़ी चिरान जब्त डीएफओ आर. रामकृष्ण और एसडीओ देवेंद्र गौड़ के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई

बीजापुर (हिन्दस्त)। बीजापुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ दबंग महिला फॉरेस्ट रेंजर और लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध दीक्षा बर्मन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर वन माफियाओं में खलबली मचा दी है। उनके नेतृत्व में की जा रही लगातार कार्रवाई से अवैध वन कटाई और लकड़ी तस्करी पर नकेल कसना शुरू हो गया है।

1 नवम्बर शनिवार को वनमंडलाधिकारी आर. रामकृष्ण के निर्देश तथा उप वनमंडलाधिकारी देवेंद्र गौड़ के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी दीक्षा बर्मन एवं उनकी टीम ने मोहल्ला पुजारीपारा, शहर बीजापुर (बीट बीजापुर) में दबिश दी।

कार्रवाई में बीजा प्रजाति की अवैध हाथ चिरान लकड़ी 30 नग (0.138 घन मीटर) और हल्दू प्रजाति की 3 नग (0.015 घन मीटर) — कुल 33 नग (0.712 घन मीटर) काष्ठ जब्त किया गया। मौके पर जप्तिनामा तैयार कर POR की कार्यवाही की गई।

वन विभाग की टीम ने कटाई और चिरान में प्रयुक्त गुनिया, बारसी, कटर मशीन, कानासी, खरात, ब्लेड जैसे उपकरण भी जब्त किए। बरामद लकड़ी को काष्ठागार डिपो बीजापुर भेजा गया है।

वन अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध तस्करी पर रोक लगाने के अभियान का हिस्सा है। लेडी सिंघम दीक्षा बर्मन के नेतृत्व में चल रहे इन अभियानों से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी ताकि वन संपदा की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button