BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationHome MinisterJournalistPMOPolicePressRaipurअधिकारीछत्तीसगढ़देशधर्मपत्रकारबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़मुख्यमंत्रीराज्यविष्णु देव साय

सर्व आदिवासी समाज ने जताया विरोध 

विभूतियों के अपमान और एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बीजापुर(हिन्दसत)। सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा को सौंप कर प्रदेश में मूलनिवासी समुदाय (ST, SC, OBC) के सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभूतियों के साथ हो रहे लगातार तिरस्कार, मूर्तियों के अपमान तथा प्रशासनिक भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों शहीद वीर नारायण सिंह और वीर गुंडाधुर धुरवा की मूर्तियाँ बसना और जगदलपुर में खण्डित की गईं, परंतु आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रदेश के नायकों का अपमान है बल्कि पूरे मूलनिवासी समाज की आस्था पर प्रहार है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्य में प्रवासी समुदाय के लोगों द्वारा बनाए गए ट्रस्टों में मूल छत्तीसगढ़िया लोगों को हाशिए पर रखा जा रहा है। जब मूलनिवासी परंपरागत अधिकारों की मांग करते हैं, तो उन्हीं पर पुलिस कार्रवाई होती है। वहीं, जब उनके देव-धामी या विभूतियों का अपमान किया जाता है, तो प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।

जग्गूराम तेलामी ने कहा कि यह द्वेषपूर्ण एवं दोयम दर्जे का व्यवहार राज्य के मूल निवासियों के प्रति गहरा अन्याय है। यदि प्रशासन ने समय रहते ऐसे भेदभावपूर्ण रवैये में सुधार नहीं किया, तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में व्यापक जनआक्रोश भड़क सकता है।

सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषी अधिकारियों एवं तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और मूलनिवासियों के सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के सचिव कमलेश पैंकरा, उपाध्यक्ष पाकलू तेलम, महार समाज अध्यक्ष अजय दुर्गम, सतीश झाड़ी, श्रवण सैंड्रा, जिल्यूस तिर्की, सतीश मंडावी सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button