BastarchhattisharhDistrict BijapurJournalistPressछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशपत्रकारबीजापुर छत्तीसगढ़राजनीतीराज्यविष्णु देव सायहत्या

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, FIR की मांग

बीजापुर। स्थानीय पत्रकार भरत दुर्गम ने आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी पर फोन से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। राज्योत्सव की कवरेज के बाद मिली धमकी से पत्रकार जगत में आक्रोश है। पत्रकारों ने कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज करने की मांग की। भरत दुर्गम ने प्रशासन से अपनी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button