BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhRaipurउपमुख्यमंत्रीकिरण सिंह देवछत्तीसगढ़जगदलपुरभाजपाराजनीतीराज्यविजय शर्मास्वस्थ

बस्तर के संवेदनशील ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की दिशा में पहल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिकित्सकों से किया संवाद

 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने स्व. बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज के चरक सभागार में मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत चिकित्सकों से मुलाकात कर बस्तर संभाग के संवेदनशील ग्रामों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानव स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर कोई खुशी और आनंद नहीं है, और इन क्षेत्रों में सेवा देना चिकित्सकों के लिए वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का अवसर है।

 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के डीन और पूरी टीम को संवेदनशील ग्रामों में एक-दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि “इन शिविरों के माध्यम से जनता से जुड़ने और वास्तविक स्थितियों को समझने का अवसर मिलता है, ऐसी खुशी पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।” उन्होंने बताया कि रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा भी बस्तर के जिलों में आकर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने नए प्रशिक्षु चिकित्सकों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने के लिए मनोभाव तैयार करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल 18 सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आए अध्ययनरत चिकित्सकों से भी उनके अनुभव और क्षेत्र की स्थितियों को लेकर चर्चा की।

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि सरकार बस्तर में शांति बहाली और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने संवेदनशील ग्रामों में आयोजित मेडिकल शिविरों को नई पहल बताते हुए चिकित्सा दल को बधाई दी।

आईजी सुन्दरराज पी. ने भी कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को बधाई दी और आगे की कार्ययोजना पर मेडिकल टीम और स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा कर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही।

कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, डीन डॉ. प्रदीप बेक, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू सहित मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत चिकित्सक और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button