BastarchhattisharhBastarOlympicsBijapur SportsBreaking NewsChhattisgarh CultureCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationखेलछत्तीसगढ़जगदलपुरपत्रकारबस्तरबीजापुरमुख्यमंत्रीराज्य

बस्तर ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य समापन

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, अब होंगी जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धाएँ

बीजापुर(हिन्दसत)। जिले में आयोजित बस्तर ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 11 नवम्बर को बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक न केवल खेलों को बढ़ावा दे रहा है बल्कि युवाओं में अनुशासन, एकता और खेल भावना का भी विकास कर रहा है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, एसडीएम जागेश्वर कौशल एवं डिप्टी कलेक्टर एनपी गवेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तीरंदाजी समेत कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे आने वाले जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।

ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब 13 और 14 नवम्बर को बीजापुर मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में भाग लेंगे। खेल विभाग ने प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।

Related Articles

Back to top button