BastarchhattisharhBjpCMO ChhattisgarhCongressDEOEducationGovernment EmployerNSUIRSSअधिकारीछत्तीसगढ़देशराजनीतीराज्यशिक्षा

जगतू माहरा स्कूल शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम का विरोध

छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर (हिन्दस्त)। जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शताब्दी समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मंचीय कार्यक्रम को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।

एनएसयूआई के ज्ञापन में कहा गया है कि आरएसएस का स्वतंत्रता संग्राम में कोई प्रत्यक्ष योगदान नहीं रहा है और लंबे समय तक उसके मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं फहराया गया। ऐसे में किसी सरकारी विद्यालय जैसे निष्पक्ष शिक्षा संस्थान में किसी भी राजनीतिक या वैचारिक संगठन को मंच प्रदान करना अनुचित है। एनएसयूआई ने मांग की है कि शताब्दी समारोह केवल शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों तक सीमित रहे।

इस दौरान एनएसयूआई के कुनाल पांडे, दीपेश पांडे, कुनाल पटेल, अमन चंदेल, भुवनेश्वर कश्यप, किस्सू बघेल, देवांश, तुषार सेठिया एवं पूर्वेश कुमार सोनवानी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button