रोजगार सहायकों के अनुभव अंक कम करने पर जताई आपत्ति
संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सचिव भर्ती 2025 में पूर्ववत 30 अंकों की मांग

बीजापुर (हिन्दसत)। जिला बीजापुर में जारी सचिव भर्ती विज्ञापन 2025 में अनुभव अंकों में की गई भारी कटौती को लेकर रोजगार सहायक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संघ ने कहा कि पूर्व में रोजगार सहायकों को अनुभव के आधार पर 30 अंक दिए जाते थे, लेकिन वर्तमान विज्ञापन में इसे घटाकर केवल 05 अंक कर दिया गया है, जो कर्मचारियों के साथ बड़ा अन्याय है।
संघ के जिलाध्यक्ष सुशील दुर्गम ने बताया कि रोजगार सहायक लंबे समय से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं और शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। ऐसे में अनुभव अंकों में अचानक की गई कटौती से न केवल कर्मचारियों का मनोबल टूटेगा, बल्कि उनकी सेवा अवधि का वास्तविक मूल्यांकन भी प्रभावित होगा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि सचिव भर्ती 2025 के विज्ञापन का पुनर्मूल्यांकन कर अनुभव अंकों को पुनः पूर्ववत 30 अंक किया जाए, ताकि कर्मचारियों के अधिकारों और उनके अनुभव का उचित सम्मान हो सके। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया, तो जिले के सभी रोजगार सहायक न्यायिक शरण लेने पर विवश होंगे।




