BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurHindiJournalistPMOPressअधिकारीछत्तीसगढ़बीजापुर छत्तीसगढ़राज्य

भैरमगढ़ में पत्रकार संघ की नई ब्लॉक इकाई गठित

श्रीनिवास झाड़ी बने अध्यक्ष और भूषण सेठिया सचिव

पत्रकारों ने एकजुटता को बताया गया ऐतिहासिक कदम

बीजापुर। भैरमबाबा की पावन धरा पर स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में आज पत्रकारिता जगत के लिए महत्वपूर्ण दिवस रहा। बीजापुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार मो. याकूब खान की अध्यक्षता में भैरमगढ़ पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एकमत होकर नई कार्यकारिणी का चयन किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

नवगठित ब्लॉक इकाई में अध्यक्ष श्रीनिवास झाड़ी, उपाध्यक्ष सचिन सिंह, सचिव भूषण सेठिया तथा कोषाध्यक्ष सर्वेश पटेल को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में विकास सिंह, राज कश्यप, परमवीर कटेरिया, पंकज नाग, नीतू पाण्डेय, नीरज गुप्ता और मोहित चौहान का चयन किया गया। बैठक में संगठन को दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पत्रकार राजाराम गुप्ता और एलेगा राव को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।

नई इकाई के गठन पर अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार मो. याकूब खान ने कहा कि भैरमगढ़ क्षेत्र में पत्रकारों का एक मंच पर आना और एकजुटता दिखाना ऐतिहासिक कदम है, जो आने वाले समय में क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई मजबूती देगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय से वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पैंकरा, आशीष पद्मवार, सिरोज विश्वकर्मा सहित कई पत्रकार गण मौजूद रहे। बैठक में पत्रकारों ने संगठित होकर निष्पक्ष और मजबूत पत्रकारिता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।

Related Articles

Back to top button