BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurNarendra ModiPressअधिकारीकेदार कश्यपछत्तीसगढ़देशप्रभारी मंत्रीबस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़भाजपाराज्यविष्णु देव सायव्यापारशासन

बीजापुर पहुंचे प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, तुरनार केंद्र में किसानों का किया सम्मान

किसानों को दिया भरोसा “उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा”

बीजापुर (हिन्दस्त)। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज बीजापुर प्रवास के दौरान धान उपार्जन केंद्र तुरनार पहुँचकर किसानों से मुलाकात की और उनका तिलक कर पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी उनके साथ थे।

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी किसानों के सम्मान का महापर्व है। राज्य सरकार 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा तय की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बारदाना उपलब्धता, टोकन निर्गम, भुगतान की त्वरित प्रक्रिया, ‘टोकन तुहर हाथ’ ऐप, और माइक्रो एटीएम जैसी सुविधाएँ केंद्रों पर सुनिश्चित की गई हैं।

इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णन, जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, उपनिदेशक टाइगर रिजर्व संदीप बलगा, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि गण और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button