AgricultureBastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurIPSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कधानबस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राजनीतीराज्यव्यापारशिक्षा

तेलंगाना से लगे तारलागुड़ा चेकपोस्ट से 765 क्विंटल धान जप्त

दस्तावेज़ नहीं मिलने पर तीन ट्रक जब्त, मामले में कार्रवाई शुरू

बीजापुर (हिन्दस्त)। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर जिले की सीमाओं पर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए सख़्त निगरानी जारी है। इसी क्रम में ग्राम तारलागुड़ा चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 765 क्विंटल धान से भरे तीन ट्रक जप्त किए गए।

जप्त वाहनों का विवरण

  1. TS05UA2034 – 220 क्विंटल.
  2. TG12T4464 – 295 क्विंटल.
  3. AP07TB6888 – 250 क्विंटल.

कुल 765 क्विंटल धान।

पूछताछ में चालकों ने बताया कि धान तेलंगाना के मुलगु जिले से रायपुर–दुर्ग भेजा जा रहा था, लेकिन वे मौके पर कोई भी डिलीवरी ऑर्डर या परिवहन दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। दस्तावेज़ों के अभाव में तहसीलदार लक्ष्मण राठिया और मंडी उपनिरीक्षक देवराज ठाकुर ने तीनों ट्रकों को जप्त कर थाना प्रभारी तारलागुड़ा हुलाल चंद्राकर के सुपुर्द किया।

पुलिस ने संबंधित प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button