BastarchhattisharhBreaking NewsCMHOCMODistrict BijapurJournalistMaleriaPressWHO INDIAछत्तीसगढ़बीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़मलेरियाराज्यस्वस्थहत्या
पोर्टा केबिन भटवाड़ा के 8 वर्षीय छात्र की मलेरिया से मौत
बुखार की शिकायत पर CHC भैरमगढ़ में कराया गया था भर्ती, घर ले जाने के दो दिन बाद हुई मौत

बीजापुर(हिन्दसत)। भैरमगढ़ विकासखंड के पोर्टा केबिन भटवाड़ा में अध्ययनरत 8 वर्षीय छात्र सोमारू पोयम, पिता राजू, कक्षा दूसरी की मलेरिया से मौत होने की जानकारी मिली है।
अधीक्षक आदित्य ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को सोमारू को तेज बुखार आने पर आवासीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। उपचार के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने परिजनों को भी सूचना दी, जिसके बाद वे पहुंचकर बच्चे को अपने घर लालागुड़ा, बस्तानार (जिला बस्तर) ले गए।

परिजनों द्वारा 25 नवंबर को बच्चे की मौत की सूचना विद्यालय और प्रशासन को दी गई। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।



