BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationHindiJournalistPMOPressRaipurकरियरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरोजगारव्यापारशिक्षा

आरोप : गलत नीतियों से बढ़ रही बेरोजगारी, बस्तर के भविष्य पर संकट 

नीतियां नहीं बदली तो प्रदेशव्यापी होगा आंदोलन – महेश स्वर्ण

बीजापुर (हिन्दसत)। लेबर पार्टी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रहे महेश स्वर्ण “एबोरिजिनल ट्राइब्स” ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की नीतियाँ बस्तर के युवाओं के साथ अन्याय कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को पुनर्वास योजनाओं के नाम पर रोजगार दिया जा रहा है, जबकि वर्षों तक पढ़ाई करने वाले शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। यह सरकार का गलत संदेश है कि गलती करने वालों को नौकरी और ईमानदार युवाओं को निराशा मिल रही है।

महेश स्वर्ण ने कहा कि कौशल विकास, उद्योग-स्थापना तथा भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता का अभाव स्थानीय युवाओं को हतोत्साहित कर रहा है। उन्होंने मांग की कि बस्तर में स्थानीय युवाओं के लिए अनिवार्य रोजगार नीति लागू की जाए, उद्योगों में स्थानीय नियुक्ति को कानूनी मजबूती मिले और वार्षिक रोजगार कैलेंडर जारी किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नीतियाँ नहीं बदली गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button