BastarchhattisharhBreaking NewsCMHOCMOCMO ChhattisgarhDistrict BijapurHealthHealth Indiaअधिकारीकर्मचारीस्वस्थ

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल की गूंज हुई बंद, डेढ़ हफ्ते से नहीं आई कचरा गाड़ी

सफाई व्यवस्था चरमराई : वार्डों में कचरे का अंबार, पार्षद ने जताई नाराज़गी—अधिकारी बोले कर्मी एसआईआर में व्यस्त

बीजापुर (हिन्दसत)। नगर के कई वार्डों में कचरा संग्रहण व्यवस्था इन दिनों बुरी तरह प्रभावित है। वार्डों में नियमित घूमने वाली कचरा गाड़ियां डेढ़ सप्ताह से नहीं पहुंची हैं, जिससे घरों और गलियों में कचरे का ढेर लग गया है। सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड क्रमांक 1 में देखी जा रही है, जहां महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से कचरा वाहन नहीं आया।

वार्ड के पार्षद अरविंद पुजारी ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर बात न सुनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं नगर पालिका के सीएमओ बी.एल. नूरेटी ने साफ-सफाई में हुई देरी को स्वीकारते हुए बताया कि अधिकांश कर्मचारी एसआईआर कार्यों में व्यस्त हैं, जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी प्रभावित वार्डों में कचरा वाहन भेजकर स्थिति को सामान्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button