BastarchhattisharhBreaking NewsChhattisgarh CultureCMO Chhattisgarhछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कतकनीकीदेशबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्यरोजगारलाइफ स्टाइलशासनश्रम विभाग

नेलसनार–बांगापाल–दारापाल सड़क 5 साल से अधूरी, ग्रामीणों ने दिसंबर तक काम शुरू कराने की दी चेतावनी

ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता से तीनों गांवों के हजारों लोग प्रभावित, जनवरी 2026 से आंदोलन की तैयारी

बीजापुर (हिन्दसत)। नेलसनार से बांगापाल होते हुए दारापाल तक प्रस्तावित 11 किमी सड़क का निर्माण पिछले पाँच वर्षों से अधूरा पड़ा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति के बावजूद अब तक केवल मिट्टी डंपिंग और कुछ पुलिया निर्माण ही किया गया है, जबकि मुरूम, गिट्टी, डामरीकरण और शेष पुलियाओं का कार्य शुरू नहीं हुआ है। बरसात में सड़क कीचड़ और गड्ढों में बदल जाती है, जिससे अस्पताल सहित दैनिक आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है।vतीनों ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार कलेक्टर कार्यालय को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि ठेकेदार भी प्रोजेक्ट में रुचि नहीं ले रहा। नेलसनार, दारापाल और बांगापाल के सरपंचों ने संयुक्त बयान जारी कर चेतावनी दी है कि यदि दिसंबर 2025 तक सड़क निर्माण काम शुरू नहीं होता, तो जनवरी 2026 में तीनों गांव के लोग आंदोलन करने मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button