कॉलेज रोड पर शराब दुकान का विरोध तेज, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इंद्रावती महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
भोपालपट्टनम। बीजापुर जिले के सबसे पुराने शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय भोपालपट्टनम के छात्र सोमवार को कॉलेज मार्ग पर स्थित शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। छात्रों एवं ABVP छात्र संगठन ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

छात्रों ने बताया कि कॉलेज छुट्टी के समय शराब दुकान के पास शराब पी रहे लोग राह रोकते हैं, जिससे छात्र–छात्राओं को आए दिन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से अभिभावक भी बच्चों को कॉलेज भेजने में असहज महसूस कर रहे हैं, जिससे अध्ययन प्रभावित हो रहा है।

छात्र नेताओं ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर वर्ष 2019 में भी तत्कालीन कलेक्टर के.डी. कुंजाम को आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज मार्ग से तत्काल शराब दुकान हटाई जाए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।




