BjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressDistrict BijapurHealthINCINDIAJournalistइंडियन नेशनल कांग्रेसछत्तीसगढ़धानधान खरीदीबस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्यविक्रम मंडावी

धान खरीदी केंद्रों में अवैध हमाली वसूली पर सवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधायक विक्रम मंडावी को लिखा पत्र

किसानों से 7.50 रुपये प्रति क्विंटल वसूली बंद कराने की मांग

बीजापुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होते ही किसानों से अतिरिक्त हमाली शुल्क वसूले जाने की शिकायतें प्रदेशभर में बढ़ती जा रही हैं। इसी मुद्दे को उठाते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी को पत्र लिखकर इस अवैध वसूली को तत्काल बंद कराने की मांग की है।

डॉ. महंत ने अपने पत्र में बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान राज्य के लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे या तो सोसाइटी के बोरे में धान भरकर दें या फिर बोरा भराई के नाम पर हमालों को 3 रुपये प्रति कट्टा (40 किलो) यानी 7.50 रुपये प्रति क्विंटल का नकद भुगतान करें, अन्यथा उनका धान स्वीकार नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि यह वसूली पूरी तरह अवैध है, क्योंकि बोरा भराई, तौल, सिलाई, छपाई, लोडिंग और स्टैकिंग जैसे सभी कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा पहले ही प्रति क्विंटल 22.05 रुपये मंडी लेबर चार्ज राज्य की एजेंसियों को दिया जाता है। इस व्यवस्था का स्पष्ट उल्लेख खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के 09 अक्टूबर 2025 के परिपत्र में है।

नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि किसानों से हमाली शुल्क लिए जाने की इस गैर-कानूनी प्रथा का विधायक विरोध करें और इसे सभी धान खरीदी केंद्रों में पूरी तरह बंद कराने आवश्यक कदम उठाएं।

Related Articles

Back to top button