BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhContractorDistrict Bijapurछत्तीसगढ़ठेकेदारतकनीकीबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्य

बीजापुर–आवापल्ली मार्ग में निर्माणाधीन रिटर्निंग वॉल की गुणवत्ता पर उठे सवाल

ग्राम दुगईगुड़ा के ग्रामीणों ने तकनीकी खामियों का लगाया आरोप, सब इंजीनियर ने ठेकेदार को फटकारे जाने की बात स्वीकार की

बीजापुर। आवापल्ली मार्ग स्थित ग्राम दुगईगुड़ा में निर्माणाधीन रिटर्निंग वॉल की गुणवत्ता पर स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में महज 6 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा है तथा ग्राउंड लेवल पर एल-आकार में दीवार खड़ी की जा रही है, जो स्वीकृत तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कमजोर सामग्री और गलत डिज़ाइन पद्धति अपनाने से भविष्य में संरचना के अस्थिर होने का खतरा बढ़ सकता है।

लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर गजेन्द्र ठाकुर ने भी प्रारंभिक निर्माण में खामियों की पुष्टि करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य को मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि ठेकेदार को फटकार लगाई गई है और सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

सब इंजीनियर के अनुसार यह रिटर्निंग वॉल दो पेंच को मिलाकर कुल 48 मीटर लंबी बनाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 20 लाख रुपये है। स्ट्रक्चर टी-सेफ डिजाइन के अनुसार ग्राउंड लेवल पर दीवार की चौड़ाई 1.5 मीटर और शीर्ष पर 40 सेंटीमीटर रखी जानी है।

ग्रामीणों की शिकायतों और विभागीय स्वीकारोक्ति के बाद अब इस निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी प्रक्रिया को लेकर क्षेत्र में चर्चा और तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button