B.R. AmbedkarBastarchhattisharhBreaking NewsDistrict BijapurDr. Bheem Rao AmbedkarPressअधिकारीछत्तीसगढ़बीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकरराजनीतीराज्य

डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिलेभर में आयोजित हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम

नए बस स्टैंड और कोतापाल में माल्यार्पण, युवाओं ने संगठन और सामाजिक विकास पर की चर्चा

बीजापुर। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिलेभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के नए बस स्टैंड स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया गया।

मौके पर उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के वंचित, कमजोर और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने सामाजिक समरसता को मजबूत करते हुए जीवनभर पीड़ितों की आवाज उठाई। वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर महिला शिक्षा और उत्थान के प्रबल समर्थक थे और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका भारतीय लोकतंत्र की नींव है।

वक्ताओं ने अंबेडकर के प्रेरक प्रसंगों को याद करते हुए कहा कि उनका संदेश “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” आज भी समाज को दिशा देने वाला है। उन्होंने इस सूत्र वाक्य को आत्मसात कर सामाजिक समानता और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम में अधिवक्ता लक्ष्मीनारायन गोटा, सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव कमलेश्वर पैकरा, जिला उपाध्यक्ष पाकलू तेलम, महार समाज के अध्यक्ष अजय दुर्गम, सतीश झाड़ी, रैमन दास झाड़ी, कैलाश रामटेके, तेलगा समाज के मंगलराम रोटेल, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष सिरोज विश्वकर्मा सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आदिम युवा तेलंगा समाज ने भी दी श्रद्धांजलि

इधर आदिम युवा तेलंगा समाज के युवाओं ने कोतापाल स्थित आदिम तेलंगा समाज भवन में डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।

युवाओं ने इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप युवा संगठन को मजबूत बनाने, सामाजिक विकास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button