कर्रेगुट्टा हिल्स में माओवादियों का अवैध डम्प बरामद

नक्सल साजिश नाकाम, हथियार मरम्मत सामग्री व विस्फोटक बरामद
बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा हिल्स स्थित डोलीगुट्टा की चोटी पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा जमीन खोदकर छिपाकर रखा गया हथियार मरम्मत उपकरण, बीजीएल निर्माण सामग्री एवं विस्फोटक सामग्री का बड़ा डम्प बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार FOB ताड़पाला घाटी क्षेत्र के जंगलों में जिला बल, कोबरा 204 एवं केरिपु 196 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

दो प्रेशर IED मौके पर नष्ट
अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए 02 नग प्रेशर IED बरामद किए गए, जिन्हें कोबरा 204 की BDD टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। समय रहते IED निष्क्रिय किए जाने से संभावित बड़ी जनहानि टल गई।
हथियार मरम्मत व बीजीएल निर्माण सामग्री बरामद
सुरक्षा बलों को मौके से माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई हथियार मरम्मत से जुड़ी भारी तकनीकी सामग्री मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में माओवादी अपनी हिंसक गतिविधियों को दोबारा तेज करने की तैयारी में थे।

बरामद सामग्री में शामिल—
- हैंड फ्लाई प्रेस
- बड़ी संख्या में बीजीएल सेल (छोटे, मध्यम व बड़े आकार)
- बीजीएल टेल, स्टील प्लेट व अन्य पुर्जे
- स्क्रू ड्राइवर, हैक्सा ब्लेड, प्लायर सहित अन्य उपकरण
- हथियार मरम्मत में प्रयुक्त भारी तकनीकी सामग्री
सुरक्षा बलों की सतर्कता से माओवादी साजिश नाकाम
सुरक्षा बलों की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और समन्वय से माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। यह बरामदगी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।



