BastarDiscussionBijapurNewsCommunistMovementIndiaCPI100YearsCPICentenaryJournalistHonourLeftPoliticsPeopleOrientedPoliticsकम्युनिस्ट_आंदोलनछत्तीसगढ़_राजनीतिजनपक्षीय_पत्रकारितापत्रकार_सम्मानबस्तर_परिस्थितियांलोकतंत्र_और_संविधानवैकल्पिक_राजनीतिसीपीआई_शताब्दी_वर्षसीपीआई_स्थापना_दिवस

सीपीआई स्थापना दिवस: शताब्दी वर्ष के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान, देश–बस्तर के हालातों पर मंथन

कम्युनिस्ट आंदोलन के इतिहास और वर्तमान पर हुई सार्थक चर्चा

बीजापुर (हिन्दसत)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के स्थापना दिवस 26 दिसंबर 2025 पर पार्टी के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीपीआई द्वारा बीजापुर में बुद्धिजीवी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

शताब्दी वर्ष समारोह के तहत बीजापुर पत्रकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश और बस्तर के समकालीन हालातों पर गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार याकूब खान, कमलेश्वर पैंकरा, पवन दुर्गम, सतीश अल्लूर एवं पुष्पा रोकड़े सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए।

वक्ताओं ने देश में कम्युनिस्ट आंदोलन के इतिहास, उसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आम जनमानस के बीच एक मजबूत वैकल्पिक राजनीति के रूप में खुद को स्थापित करना समय की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में जिला सचिव कामरेड कमलेश झाड़ी ने जनपक्षीय पत्रकारिता की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और संविधानिक मूल्यों की रक्षा में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान जिले के पत्रकारों को डायरी और कलम भेंट कर तथा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीपीआई के छत्तीसगढ़ राज्य परिषद् सदस्य पी. लक्ष्मीनारायण, जिला सहसचिव कोवाराम हेमला, सहसचिव राजू तेलाम, जेम्स कुड़ियाम, संजय झाड़ी, आयतू तेलाम, सतीश कावरे सहित बड़ी संख्या में सीपीआई के जिला परिषद सदस्य एवं कार्यकर्ता और पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Back to top button