AgricultureNewsBijapur NewsChhattisgarhPoliticsCongressProtestFarmerIssuesFarmersProtestIndianFarmersPaddyProcurementPaddyProcurement2025ProcurementCentersकिसान_आंदोलनकिसानसमस्याजिला_कांग्रेस_बीजापुरधान_खरीदी_अव्यवस्थाधानउपार्जनधानखरीदी2025बारदान_कमीबीजापुरसमाचार

धान उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विधायक विक्रम मंडावी का आरोप “भाजपा सरकार धान खरीदी से पीछे हटने का षड्यंत्र रच रही है”

बीजापुर (हिन्दसत)। खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले के धान उपार्जन केंद्रों में किसानों को हो रही गंभीर समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने नैमेड धान खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि सभी धान उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन न्यूनतम 5000 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। साथ ही किसानों को समय पर टोकन जारी नहीं किए जाने और बारदाना (बोरों) की भारी कमी के कारण धान विक्रय में आ रही बाधाओं का भी उल्लेख किया गया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए निर्धारित रकबे में कटौती कर दी गई है तथा वन भूमि पट्टाधारी किसानों से धान खरीदी नहीं की जा रही, जिससे आदिवासी और छोटे किसान सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा उपार्जन केंद्रों में सोसाइटी के बारदान में धान भरवाने का दबाव बनाया जा रहा है और प्रति कट्टा 3 रुपये या प्रति क्विंटल 7.50 रुपये हमाली शुल्क नगद वसूले जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

 

ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “भाजपा सरकार किसानों से धान खरीदी नहीं करने का षड्यंत्र रच रही है। यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।”कांग्रेस कमेटी ने शासन-प्रशासन से धान उपार्जन केंद्रों की अव्यवस्थाओं को दूर कर किसानों को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की है।

धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष लालू राठौर, नीना रावतिया, सोमारू कश्यप, लच्छू राम मीडियामी, शंकर जुंडमारे, सुखदेव नाग, बबलू खत्री, सोनू पोटाम, दिनेश पुजारी, नकुल सिंह, मनधर नाग, संजना चौहान, प्रवीण डोंगरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button