आरक्षक सीधी भर्ती 2024: चयनित 3 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने सौंपे नियुक्ति पत्र

बीजापुर (हिन्दसत)। आरक्षक सीधी भर्ती 2023–24 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिला बीजापुर में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सोमवार को सीधी भर्ती से चयनित 03 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक सीधी भर्ती 2023–24 के तहत जिला बीजापुर में आरक्षक पद पर 337, आरक्षक (चालक) पद पर 11 एवं आरक्षक (ट्रेड) पद पर 02 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सीधी भर्ती से चयनित 02 आरक्षक एवं 01 आरक्षक (चालक) को मेडिकल परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन पूर्ण होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने नव-नियुक्त आरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ सेवा करने की शुभकामनाएं दीं तथा पुलिस विभाग की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया।
