Breaking News

22 वर्षों बाद 3 परिवारों के 11 सदस्यों की घर वापसी

जगदलपुर के विजय वार्ड में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मूल हिंदू धर्म में पुनः प्रवेश

जगदलपुर। नगर के विजय वार्ड में रविवार को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ईसाई धर्म से जुड़े तीन परिवारों के कुल 11 सदस्यों ने 22 वर्षों बाद अपने मूल हिंदू धर्म में घर वापसी की। यह आयोजन अविनाश सिंह गौतम के मार्गदर्शन एवं ढालेश्वर नाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

घर वापसी के अवसर पर अविनाश सिंह गौतम एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सभी परिवारों का स्वागत किया। इस दौरान पैर धोकर सम्मान किया गया, भगवा गमछा पहनाया गया तथा श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई।

घर वापसी करने वालों में लच्छिन बघेल, सोमेश बघेल, मंगल दाई बघेल, फूल बघेल, आशीष बघेल, असीमा बघेल, विलेशी बघेल, सुप्रिया बघेल, गोमती बघेल, भगवती बघेल एवं पार्वती बघेल शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान इन परिवारों ने अपने पूर्वजों के धर्म में लौटने की घोषणा करते हुए कहा कि श्रीराम के आह्वान और आत्मिक संतोष के कारण उन्होंने अपने मूल धर्म में वापसी का निर्णय लिया है।

अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि ढालेश्वर नाग एवं उनके युवा साथियों के निरंतर प्रयासों से यह घर वापसी संभव हो सकी। कार्यक्रम के अंतर्गत शिव मंदिर में संगीता साहू एवं उनकी भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में माताओं-बहनों सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात सभी के लिए रामभोज का आयोजन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन, सहिष्णु एवं सर्वसमावेशी है, जो समाज को जोड़ने और समानता का संदेश देता है। इस आयोजन से विजय वार्ड क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिली।

कार्यक्रम में अविनाश सिंह गौतम, ढालेश्वर नाग, विहिप नगर अध्यक्ष प्रतीक सिंह, अजय सेठिया, कन्हैया सोना, अरुण बघेल, सोमेश नाग, मंजय जाल, मोहन बघेल, ब्रजेश शर्मा, मुन्ना बजरंगी, बंटू पांडे, देवेंद्र कश्यप, शुभम गुप्ता सहित बजरंग दल, सक्षम संगठन के कार्यकर्ता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button