आवापल्ली धान खरीदी केंद्र पहुँचे जिला पंचायत सदस्य शंकरैया मड़वी
किसानों की समस्याओं पर की सीधी पहल, टोकन देरी और लिमिट बढ़ाने का मिला आश्वासन

बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले के आवापल्ली धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शंकरैया मड़वी ने धान बेचने आए किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि टोकन जारी होने में देरी और धान खरीदी की कम लिमिट के कारण उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। खरीदी प्रक्रिया की धीमी गति से खेती-किसानी के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शंकरैया मड़वी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और कलेक्टर के माध्यम से मामला खाद्य विभाग एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के संज्ञान में लाया। इस पर उप मुख्यमंत्री ने धान खरीदी की लिमिट शीघ्र बढ़ाने और प्रक्रिया को सरल व सुचारू बनाने का आश्वासन दिया।

शंकरैया मड़वी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं के समाधान तक वे लगातार प्रयास करते रहेंगे।



