Breaking News

नेलसनार धान उपार्जन केंद्र में पोला धान खपाने का आरोप, जांच की उठी मांग

धान उठाव नहीं होने से परेशान समितियां, वहीं नेलसनार में पोला धान खपाने की मिली सूचना

बीजापुर (हिन्दसत)। एक ओर जिले के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों में मिलरों द्वारा समय पर धान का उठाव नहीं किए जाने से समितियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि समिति प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसी बीच नेलसनार धान उपार्जन केंद्र में पोला धान खपाने की जानकारी सामने आने से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेलसनार धान उपार्जन केंद्र में कुछ किसानों द्वारा पोला धान लाकर खपाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में समिति प्रबंधक अभिषेक ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के कुछ किसानों के पास ऐसा धान पाया गया, जो निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता था। मामले की जानकारी मिलते ही सतर्कता बरती गई और ऐसे किसानों को धान वापस लौटा दिया गया।

हालांकि यह सवाल भी उठ रहा है कि जब जिले के अन्य धान उपार्जन केंद्रों में धान उठाव लगभग ठप पड़ा है, तब नेलसनार में इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिलना व्यवस्था की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है। किसानों और समिति कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त जांच और निगरानी नहीं की गई, तो ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से इंकार नहीं किया जा सकता।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button